उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार प्रणाली का किया परीक्षण, दक्षिण कोरिया ने कहा- ' दुनिया में शांति के लिए खतरा'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में पानी के अंदर परमाणु हथियार प्रणाली का परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने कहा कि पानी के नीचे ड्रोन, जो कथित तौर पर परमाणु हथियार ले जा सकता है, का पूर्वी तट पर परीक्षण किया गया। दक्षिण कोरिया ने पहले कहा था कि परीक्षण किए जाने का कोई अन्य सबूत नहीं है और ड्रोन की क्षमता के बारे में उत्तर कोरिया का विवरण बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा,“यह कोरियाई प्रायद्वीप और दुनिया में शांति के लिए खतरा है।” 

उन्होंने आगे कहा, “अगर उत्तर कोरिया सीधे तौर पर हमें उकसाता है, तो हम तत्काल, मजबूत एवं जबरदस्त तरीके से जवाब देंगे।” उत्तर कोरिया ने पहले भी अपनी ‘हेइल-5-23’ प्रणाली के परीक्षण का दावा किया था, उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को उसने एक नई ठोस ईंधन वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने का दावा किया। कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि उसे वाशिंगटन, सोल और टोक्यो द्वारा पानी के नीचे हथियारों का परीक्षण करने के लिए संयुक्त अभ्यास द्वारा उकसाया गया था। 

उसने इन अभ्यासों पर ‘क्षेत्रीय स्थिति को और अधिक अस्थिर करने’ और उत्तर कोरिया की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया। पिछले सितंबर में, उत्तर कोरिया ने खुलासा किया था यह उसकी पहली पनडुब्बी है जो परमाणु हथियार लॉन्च करने में सक्षम है। उसने मार्च 2023 से, अपने हेइल सिस्टम - मानव रहित, पानी के नीचे परमाणु-सशस्त्र ड्रोन के परीक्षण का भी दावा किया है। कोरियाई भाषा में हेइल का अर्थ ‘सुनामी’ होता है।

 पिछले साल के अंत में प्योंगयांग ने भी घोषणा की थी कि उसने पहले के असफल प्रयासों के बाद सफलतापूर्वक एक जासूसी उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है और इस वर्ष तीन और उपग्रह स्थापित करने का वादा किया है। उपग्रह वास्तव में कार्य कर रहा है या नहीं इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि होना अभी बाकी है।

दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया रूस की मदद से अपने उपग्रह को ऊपर लाने में कामयाब रहा, जिसके बदले में कथित तौर पर उसे यूक्रेन में युद्ध के लिए उत्तर कोरिया से हथियार मिले। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले साल रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की थीं। इस सप्ताह उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री भी रुस में थे। 

ये भी पढ़ें:- रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के एक बाजार में मिसाइल हमले में 13 लोगों की मौत

संबंधित समाचार