बदायूं: राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हिंदू संगठनों ने पुलिस को दी तहरीर, दिल्ली में मिली आरोपी की लोकेशन
आसफपुर/ओरछी (बदायूं), अमृत विचार। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस की है। उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का है। मंगलवार सुबह एक युवक ने अपनी सोशल साइट के स्टेटस पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया। जिसमें राम मंदिर के साथ पाकिस्तान का झंडा था। जानकारी होने पर बजरंग दल के आसफपुर प्रखंड के सह संयोजक अनमोल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष धीरेश शर्मा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और तहरीर दी।
साथ ही बताया कि सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गांव भूड़ बिसौली का है। पुलिस ने गांव में दबिश दी लेकिन युवक गांव में नहीं मिला। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली थी। युवक की तलाश की जा रही है। उसकी लोकेशन ट्रेस की गई है। जो दिल्ली में मिली है। आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
ये भी पढे़ं- बदायूं: एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
