बदायूं: हाथ से मिले हाथ, मानव श्रृंखला बनाकर यातायात संबंधी ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं, अमृत विचार। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों पालन जरूरी है। नियमों का पालन न करने पर सड़क हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को नेताजी सुभाष बोस की जयंती मनाने के दौरान छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया। भामाशाह चौक से दातागंज तिराहे तक लगभग दो किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।

सांसद डॉ. संघमित्रा ने हाथ से हाथ मिलाकर कतारबद्ध खड़े चार हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

Capture

सांसद ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट पहनें। ओवरस्पीड और शराब पीकर वाहन न चलाएं। शपथ दिलाई कि सड़क पर हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे। सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा चालक और उनके पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट जरूर पहनें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे।

तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे और न ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर रहें। जय हिंद, जय भारत। सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गई जान वापस नहीं आएगी। 

डीएम ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जो 14 फरवरी तक चलेगा। जिसके अंतर्गत मानव श्रृंखला कार्यक्रम व सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम हुआ है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन वीके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रामजी लाल, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता मनीष सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार, पीटीओ रमेश प्रजापति, सीओ उझानी शक्ति सिंह मौजूद रहे।

सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्ट किया रूट, लगा जाम
मानव श्रृंखला की सुरक्षा के मद्दनेजर प्रशासन ने दातागंज तिराहे से रूट डायवर्ट किया था। वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा गया। कार्यक्रम के समापन के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जगह-जगह जाम लगा रहा।

ये भी पढे़ं- बदायूं: राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार