गोंडा: अफसरों संग चार लाख स्कूली बच्चों ने ली मतदाता जागरुकता की शपथ, दिखा गजब का उत्साह!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के एक दिन पहले बुधवार को जिले भर के सरकारी कार्यालयों स्कूल कालेजों व थानों चौकियों पर मतदाता जागरुकता दिवस का आयोजन हुआ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के दो हजार से अधिक स्कूलों में शिक्षकों ने चार लाख से अधिक छात्र छात्राओं को मतदाता जागरुकता का शपथ दिलायी। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में अफसरों व कर्मचारियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी। 

Untitled-20 copy
प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार 25 जनवरी को जिले में पसका मेले को लेकर स्थानीय अवकाश पड़ रहा है। इस अवकाश के मद्देनजर एक दिन पहले ही बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर डीएम नेहा शर्मा ने अफसरों व कर्मचारियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी और चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर‌ पुलिस कर्मियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में मताधिकार प्रयोग करने की शपथ दिलाई। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, थानों, चौकियों व अग्निशमन, यातायात कार्यालयों में मतदाता जागरुकता की शपथ ली गयी। इसके अलावा जिले के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के दो हजार से अधिक स्कूलों में मतदाता जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी।

Untitled-21 copy

वजीरगंज के मॉडल प्राइमरी स्कूल डल्लापुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व सहायक अध्यापक उदयभान वर्मा ने बच्चों को मतदाता दिवस की जानकारी दी और उन्हें अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी। इस दौरान सहायक अध्यापक प्रदीप वर्मा व हनुमान प्रसाद, शिक्षामित्र श्यामपति देवी, आंगनबाड़ी सहायिका मंजू, रसोईयां शीला, ज्ञानती देवी व रामावती मौजूद रहीं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को करनैलगंज के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जो लोग एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करा लें और आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कालेज से मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।

इस अवसर पर तहसीलदार मनीष कुमार, प्रवक्ता मनमोहन सिंह, अमित श्रीवास्तव, आरडी सिंह, अनुपम मिश्र, प्रताप नारायन पाण्डेय, राकेश वर्मा, विनय कुमार गौतम, अमित यादव, रामचंद्र चौरसिया समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

लोकतंत्र को बनाएं मजबूत, करें शत-प्रतिशत मतदान 

बेलसर के महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता दिवस पर मतदाता संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने कहा कि देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हमे शत-प्रतिशत मतदान पर बल देना होगा तभी हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा।

बेलसर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरिजेश पटेल ने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का सुरक्षित अधिकार है उसे अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान सभी छात्राओं और शिक्षकों को मतदाता दिवस का बैज भी लगाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, आनंद कुमार पांडेय , डॉक्टर पदमनाथ पांडेय , राकेश कुमार शुक्ला, कन्हैया लाल, सुग्रीव प्रसाद, चंद्रशेखर, अशोक कुमार, मनीष सिंह, लक्ष्मी नारायण मिश्र, अमित वर्मा, रघुनाथ द्विवेदी, सुरेंद्र यादव,  विशाल वर्मा, रामेश्वर प्रताप मोहम्मद यूनुस, महेश प्रताप मिश्रा, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विक्रम लेखपाल तथा क्षेत्र पंचायत के दर्जनों बीएलओ उपस्थित रहे।

मतदाता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

वहीं कटरा बाजार इलाके में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को भारतीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्रों ने मतदान जागरूकता स्लोगन आन-बान और शान से। सरकार बने मतदान से। उम्र अट्ठारह पूरी है, मतदान करना जरूरी है। प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं जैसे स्लोगन के नारे लगाते हुए कस्बा में भ्रमण किया। वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कटरा बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने थाने में उपस्थित सभी को शतप्रतिशत मतदान करने व करवाने की शपथ दिलाई।

Untitled-19 copy

यह भी पढ़ें: गोंडा: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं कल से, 17 सेक्टर में बांटा गया जिला, जानिये इस बार क्या है विशेष तैयारी?

संबंधित समाचार