लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर किशोरी को अगवा करने की कोशिश कर रहे दो युवको को ग्रामीणों ने दबोचा, चार फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ग्रामीणों ने पिटाई कर दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंपा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घुसे छह युवकों ने किशोरी को अगवा करने की कोशिश की। शोर शराबा होने पर परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से दो युवकों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस को सौंप दिया। किशोरी के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

सदर कोतवाली की पुलिस चौकी एलआरपी क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह बुधवार को अपनी मां के साथ घर पर थी। इसी बीच शहर के करीब छह युवक उसके घर घुस आए। इनमे कुछ के पास असलहे थे। आरोप है कि युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन घर के बाहर खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगे। उसके और मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। यह देख आरोपी उसे परिवार समेत जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भागने लगे। 

परिवार वालों ने आसपास के लोगों की मदद से भाग रहे दो युवकों को दबोच लिया और दोनों की जमकर पिटाई की। परिजनों ने घटना की सूचना एलआरपी चौकी इंचार्ज शिवा जी दुबे को दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित किशोरी परिजनों के साथ कोतवाली सदर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पकड़े गए दोनों युवक शहर की शिवकालोनी के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

बताया जाता है कि किशोरी से एक युवक की बातचीत होती थी। इधर करीब एक साल से किशोरी ने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया था। इससे नाराज युवक अपने साथियों के साथ किशोरी के घर पहुंचा था। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। दो आरोपी पुलिस की हिरासत में है। अपहरण की कोशिश की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: जीतपुरवा में अचानक हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग समेत दो की मौत, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार