श्रीलंका के राज्य मंत्री सनथ निशांत की सड़क दुर्घटना में मौत, कंटेनर से हुई थी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोलंबो। श्रीलंका के राज्य मंत्री सनथ निशांत और उनकी सुरक्षा टीम के एक कांस्टेबल की बृहस्पतिवार सुबह एक राजमार्ग पर कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्रीलंका पुलिस ने एक बयान में कहा कि जिस एसयूवी में 48 वर्षीय जल आपूर्ति राज्य मंत्री यात्रा कर रहे थे वह देर रात दो बजे कोलंबो की ओर जा रहे एक मालवाहक कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 समाचार नेटवर्क ‘न्यूज फर्स्ट लंका’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि वाहन के चालक को गंभीर चोटें आईं और उसे रागमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कंदना के पास कटुनायके एक्सप्रेसवे पर हुई इस घटना के संबंध में जांच कर रही है। निशांत 2015 से सांसद थे और वह पुट्टलम जिले का प्रतिनिधित्व करते थे। 

ये भी पढ़ें:- US Elections 2024 : रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डटी हैं निक्की हेली

संबंधित समाचार