चीन ने रियल एस्टेट डेवलपर्स की ऋण तक पहुंच बढ़ाने के लिए उठाए कदम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंकॉक। चीन ने रियल एस्टेट डेवलपर्स की वाणिज्यिक ऋण तक पहुंच बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। चीन के रियल एस्टेट उद्योग में लंबे समय से चल रहे संकट को समाप्त करने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है। 

ये नीतियां रियल एस्टेट कंपनियों को अपने अन्य ऋण तथा बांड चुकाने और परिचालन खर्चों के लिए कार्यालयों तथा शॉपिंग मॉल जैसी वाणिज्यिक संपत्तियों को गिरवी रखकर बैंक ऋण लेने की अनुमति देगी। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना, राष्ट्रीय वित्तीय नियामक प्रशासन और वित्त मंत्रालय द्वारा बुधवार देर रात घोषणा की गई। 

चीन ने खराब वित्तीय बाजारों को स्थिर करने और विभिन्न तरीकों से उधार देने के लिए अधिक धन जारी करके अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इस सप्ताह कदम उठाए हैं। इसमें आवश्यक बैंक आरक्षित निधि में कटौती शामिल है। नए मकानों की बिक्री और मकान की कीमतें गिर रही हैं। इससे उपभोक्ता खर्च करने से हतोत्साहित हो रहे हैं। चीन में व्यावसायिक गतिविधियों में इस उद्योग की हिस्सेदारी करीब एक चौथाई है।

ये भी पढ़ें:- उत्तर पश्चिमी चीन में भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता

संबंधित समाचार