गणतंत्र दिवस: सीआईएसएफ के दो अधिकारियों, सीआरपीएफ के कांस्टेबल को जीवन रक्षा पदक
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो अधिकारियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल (मरणोपरांत) को जीवन रक्षा पदक के लिए नामित किया गया।
पदक के लिए चुने गए दो सीआईएसएफ अधिकारियों में से एक ने चालक के बेहोश हो जाने के बाद तेज रफ्तार सार्वजनिक परिवहन बस को नियंत्रित किया था जबकि अन्य अधिकारी ने एक व्यक्ति को डूबने से बचाने के लिए गुजरात में नर्मदा नहर में छलांग लगा दी थी।
घटना के समय दोनों ही अधिकारी ड्यूटी पर नहीं थे। जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार किसी व्यक्ति का जीवन बचाने के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों - सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक - में दिया जाता है और सभी क्षेत्रों के व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं।
सीआरपीएफ के सूरज आर. को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है क्योंकि उन्होंने ‘‘छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पानी के तेज बहाव में फंसे अपने टीम कमांडर को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था।’’
पुरस्कार के लिए नामित दो सीआईएसएफ अधिकारियों में सहायक कमांडर सोनू शर्मा और निरीक्षक शेर सिंह का नाम शामिल है। इनके अलावा, तेलंगाना पुलिस के चालक नवीन कुमार डी. को राज्य के खम्मम जिले में लगी आग से 40 से अधिक लोगों को बचाने के लिए उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया। इस घटना में उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया था।
