Kanpur Weather: दिन में धूप, रात में जाड़ा, शाम होते ही घने कोहरे के आगोश में होता शहर, मौसम वैज्ञानिक बोले- अभी राहत के आसार नहीं
कानपुर में ठंड कम नहीं हो रही है।
कानपुरवासियों को सर्दी के सितम से छुटकारा नहीं मिल रहा है। शनिवार को सुबह कोहरे व शीतलहर ने लोगों को परेशान किया।
कानपुर, अमृत विचार। शहरवासियों को सर्दी के सितम से छुटकारा नहीं मिल रहा है। शनिवार को सुबह कोहरे व शीतलहर ने लोगों को परेशान किया। वहीं, शुक्रवार शाम को भी घने कोहरे की चादर ने शहर को अपने आगोश में ले लिया। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है। उन्होंने बताया कि रविवार तक सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया रहेगा। अभी सर्दी से राहत मिलने के आसार कम हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: अधेड़ की टेनरी में मौत... परिजन शव रखकर मुआवजे की कर रहे मांग, मौके पर पहुंची पुलिस
