Kanpur News: अधेड़ की टेनरी में मौत... परिजनों ने शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में टेनरी में अधेड़ की मौत हो गई।

कानपुर में टेनरी में अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र के के गज्जूपुरवा में टेनरी में काम कर रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने टेनरी के बाहर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

मूलरूप से बिहार पटना के नाम नगर मरियारा निवासी नगीना दास (50) गज्जू पुरवा स्थित टेनरी में काम करते थे। जाजमऊ के छबीलेपुरवा में वह पत्नी सुर्मिला और दो बेटियों के साथ रहते थे। मृतक के छोटे भाई उमल दास ने बताया कि शनिवार सुबह वह टेनरी में काम करने गए थे। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी हालत बिगड़ी तो साथी कर्मियों उन्हें अस्पताल लेकर आए।

जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन वापस शव लेकर टेनरी पहुंचे और गेट के बाद शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि टेनरी में काम करने के दौरान पैर फिसलने से चोट लगने से मौत हुई। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को शांत कराया।

वहीं तीन लाख मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। जाजमऊ के कार्यवाहक थाना प्रभारी सभाजीत मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: कटोरा लेकर पार्षद मांगेंगी पानी की भीख... जूही में छह महीने से पानी का संकट, अफसरों को दी ये चेतावनी

संबंधित समाचार