गोंडा: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान डॉक्टर ने फंदे से लटककर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- जब से पत्नी...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के न्यू इंदिरा कालोनी में रहने वाले एक डॉक्टर ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डॉक्टर के क्लीनिक से पुलिस‌ ने उसका सुसाइड नोट बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में डाक्टर ने पत्नी, साली व साले को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मामले में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी , साली व साले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। सुसाइड नोट व तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर कालोनी के रहने वाले डा. देवी दयाल (28) अपने घर पर क्लिनिक चलाते थे। उनका परिवार भी साथ में रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी प्रिया परिवार से अलग रहने का दबाव बना रही थी। इस बात को लेकर अक्सर डॉक्टर व उनकी पत्नी में तकरार होती थी।

पत्नी ने डॉक्टर को जान से मारने की दी थी धमकी!

कुछ दिन पहले डॉक्टर को उसकी पत्नी प्रिया यादव, साली भारती व साले राजू ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। डॉक्टर देवी दयाल इस‌ तकरार से काफी परेशान रह रहे थे। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होने शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे आत्मघाती कदम उठा लिया और अपने क्लीनिक पर ही फंदे से लटक कर जान दे दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डाक्टर की क्लीनिक से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट डाक्टर की तरफ से लिखा गया है। इसी नोट में डॉक्टर ने अपनी पत्नी प्रिया, साली भारती व साले राजू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तीनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के पिता श्यामनाथ यादव ने भी तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस सुसाइड नोट और तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन कर रही है। 

मेंटल टॉर्चर कर रही पत्नी.. कहती है परिवार से अलग हो जाओ...

मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोच में डॉक्टर देवी दयाल ने अपनी पत्नी ,साली व साले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने लिखा है कि मैं डॉ देवी दयाल अपनी अपनी लाइफ खत्म करने जा रहा हूं। उसका कारण मेरी पत्नी प्रिया यादव और उसका परिवार है। मैं बहोत ज्यादा डिप्रेशन में हूं। वह जब से आई है तब से सिर्फ मेरे परिवार और मुझ पर इल्जाम लगा रही है। पिछले दो महीने से बहोत ज्यादा मेंटल टॉर्चर किया है उसने मेरा।‌ मुझे व मेरे परिवार को बुरा बोलती है। मैं पागल हो गया हूं। उसकी बात से मेरी पूरी लाइफ चेंज हो गई है। उसके शक और मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से आज मैं सुसाइड करने जा रहा हूं।

यह भी पढ़ें: तीन दशक तक ठिठकी सी रही अयोध्या अब है निहाल, लंबे समय तक रामकोट ने झेला वीरानी का दंश

संबंधित समाचार