अमेरिका के लॉस एंजिलिस में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में शनिवार को गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला बताया है। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक बयान साझा कर बताया कि लेर्डो एवेन्यू के 11600 ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी रात सात बजे से पहले घटनास्थल पर पहुंचे।

 पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर चार लोगों को मृत घोषित किया गया और जांचकर्ताओं के अनुसार, यह हत्या के बाद आत्महत्या करने का मामला है। मृतकों के बारे में और कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है और न ही यह बताया गया है कि गोलीबारी क्यों की गई। 

ये भी पढ़ें:- ईरान ने की पाकिस्तानियों पर घातक सशस्त्र हमले की निंदा, व्यक्त की पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति

संबंधित समाचार