मस्कट और दम्माम के लिए सीधी उड़ान मार्च से, एयर इंडिया लखनऊ से शुरू करेगी सेवाएं, जारी हुआ शेड्यूल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अभी तक कनेक्टिंग प्वाइंट के हिसाब से यात्रियों को जाना पड़ता था

लखनऊ। अब मस्कट और दम्माम की यात्रा करने वालों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। मस्कट और दम्माम के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मार्च में सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। मस्कट के लिए प्रतिदिन तो दम्माम के लिए सप्ताह में चार दिन विमान उड़ान भरेंगे।

बता दें कि अमौसी एयरपोर्ट से 23 घरेलू और आठ अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए उड़ान हैं। मस्कट और दम्माम के लिए उड़ान सेवाओं की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता था। 15 मार्च से सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों का समय और धनराशि दोनों की बचत होगी।

इसको लेकर एयर इंडिया ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। एयर इंडिया ने दोनों ही जगह के लिए सीधे शेड्यूल जारी किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। लखनऊ से मस्कट के लिए उड़ान संख्या आईएक्स 149 और मस्कट से लखनऊ के लिए उड़ान संख्या आईएक्स 150 संचालित होगी।

जबकि लखनऊ से दम्माम के लिए उड़ान संख्या आईएक्स 141 और दम्माम से लखनऊ के लिए उड़ान संख्या आईएक्स 142 संचालित होगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से मस्कट के लिए विमान सुबह 7:30 बजे उड़ान भरेगा। जबकि मस्कट से लखनऊ के लिए विमान सुबह 10:35 पर उड़ान भरेगा। लखनऊ से दम्माम के लिए शाम 7:50 पर और दम्माम से लखनऊ के लिए विमान रात 11.30 पर उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें: गोंडा: अंकित हत्याकांड पर भड़के जन संगठनों ने उठाई हत्यारोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग, बोले- सील हो हास्पिटल

संबंधित समाचार