गोंडा: गन्ने के खेत में नवजात को फेंकने के मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बमुश्किल बची मासूम नवजात की जान, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बभनजोत, गोंडा। खोंडारे थाना क्षेत्र के बैजपुर गांव में तीन दिनपहले गन्ने के खेत में मिले नवजात के मामले में पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और बच्चे को फेंकने वाले की तलाश में जुट गयी है। 

खोंडारे थाना क्षेत्र के बैजपुर गांव में शुक्रवार को एक नवजात बालक गन्ने के खेत मे पड़ा मिला था।‌ गांव की रहने वाली आसमा खातून नाम की महिला बच्चे को अपने घर ले आई थी। बाद में पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने नवजात को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। चाइल्ड लाइन के अफसरों की देखरेख में बच्चे का इलाज चल रहा है। हालांकि यह बच्चा कहां से आया और किसने बच्चे को गन्ने के खेत में फेंका यह अभी रहस्य बना हुआ है।

नवजात को फेंके जाने की घटना से गांव के लोग हतप्रभ है और तरह तरह के कपास लगाए जा रहे हैं। पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन बच्चा किसने फेंका इस पर अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। वहीं सोमवार को बैजपुर गांव के चौकीदार मनीराम ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी।

चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने किशोर न्याय(बच्चों की देखभाल और सरंक्षण ) अधिनियम समेत अन्य‌ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है और घटना की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: गायब किशोरी का शव एक महीने बाद तालाब में उतराता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, video

संबंधित समाचार