कासगंज: मौत के बाद सीडीपीओ पर लगे घूसखोरी के आरोप, परिजन सामान लेने पहुंचे तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। जीते जी कोई भी आरोप नहीं था, लेकिन मौत के बाद आप बाल विकास विभाग की सीडीपीओ पर घूसखोरी का आरोप लगा है। सड़क हादसे में जान गवा चुकी सीडीपीओ के परिजन जब उनके किराए के भवन से सोमवार को सामान लेने आवास विकास पहुंचे तो यहां तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका घिराव कर लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समझाया। जांच का भरोसा दिया है।

कासगंज जिले में तैनात सीडीपीओ कुसुम वर्मा की पिछले महीने सड़क हादसे में कन्नौज में मौत हो गई थी। वह प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर तैनात थीं। कुसुम वर्मा के परिजन सोमवार को आवास विकास में किराए के भवन से सामान लेने पहुंचे। इसकी भनक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लग गई। 

फिर क्या था बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच गई और सीडीपीओ पर आरोप लगाया की प्रमोशन के नाम पर उन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है। समान तभी भरने दिया जाएगा जब उनके रुपये वापस लौट आएंगे। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार राघव ने पुलिस टीम को मौके पर भेजो। यहां पुलिस ने समझाया। जांच का भरोसा दिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि उनके साथ गलत हुआ है तो न्याय मिलेगा। उसके बाद कार्यकर्ता शांत हुईं।

जानकारी मिली कि जो सीडीपीओ सड़क हादसे में जान गवा चुकी हैं। उनके परिजन सामान लेने आए थे और यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका ग्राफ कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी। मामले में जांच कराई जा रही है। - सुधीर कुमार राघव, इंस्पेक्टर

ये भी पढे़ं- कासगंज: समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ- सांसद

 

संबंधित समाचार