MP को मिलेगी गडकरी की सौगात, 24 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान लगभग 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 24 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गडकरी सुबह जबलपुर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ रहेंगे। जबलपुर में वे तीन परियोजनाओं का लोकार्पण और छह का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ भोपाल आएंगे। 

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर को होने वाले समारोह के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों की 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से राज्य के पर्यटन स्थलों खजुराहो, ओरछा और पेंच टाइगर कॉरिडोर तक आसान कनेक्टिविटी होगी। साथ ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली राज्य के बीच यातायात भी सुगम होगा। 

यह भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का बिहार में आज दूसरा दिन, राहुल गांधी पूर्णिया में एक रैली को भी करेंगे संबोधित

संबंधित समाचार