बदायूं: डीसीएम से टकराकर रोडवेज बस की चपेट में आई कार, दो बच्चे समेत तीन की मौत, सात घायल
बदायूं, अमृत विचार। रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय स्कूली बच्चों को ले जा रही ईको कार सामने से आई डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित हो गई और रोडवेज बस की चपेट में आ गई। रोडवेज बस ने ईको कार को टक्कर मार दी। हादसे में ईको कार चालक, उसके बेटे और एक छात्र की मौत हो गई जबकि सात छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा है।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव जनईया निवासी उमेश (28) पुत्र यशपाल ईको कार चलाते थे। वह गांव फूलपुर के बच्चों को उझानी क्षेत्र के गांव बुटला बोर्ड स्थित कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज ले जाने और लाने का काम करते थे। मंगलवार सुबह वह ईको कार लेकर घर से निकल रहे थे। उनका डेढ़ साल का बेटा दुष्यंत साथ जाने के लिए रोते हुए जिद करने लगा। उमेश ने उसे कार में बैठा लिया। वह फूलपुर पहुंचे।
तेजपाल की बेटी मेहर (9), कृतिका (7), बेटा आलेख (6), सुरेंद्र मौर्य की बेटी राधा (11) व स्वाती (17), विक्रम की बेटी सरिता (6) व शीतल, छत्रपाल की बेटे निशांत (6) को ईको कार से कॉलेज लेकर जा रहे थे। रास्ते में कोहरा था। लगभग साढ़े 9 बजे बरेली-मथुरा राजमार्ग पर करुआ पुल के पास फूलपुर मोड़ पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस को ओवरटेक किया तो सामने से डीसीएम आ गई जिससे ईको कार डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित हो गई। पीछे से आई रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं डीसीएम चालक भाग गया।
कार चालक उमेश उनके बेटे दुष्यंत और आलेख की मौत हो गई जबकि सात छात्र-छात्राएं घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। स्वाती की हालत गंभीर होने पर सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्राचार्य डॉ. एनसी प्रजापति से बच्चों के हालत के बारे में जाना। बेहतर इलाज करने को निर्देशित किया। परिजनों को सांत्वना दी। उमेश के पिता यशपाल की तहरीर पर डीसीएम के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डीसीएम, रोडवेज बस और ईको कार की भिड़ंत हुई थी। जिसमें चालक, उसके बेटे और एक छात्र की मौत हो गई। एक छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बाकी के बच्चों की हालत ठीक बताई गई है। डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है।- आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी
यह भी पढ़ें- बदायूं: जंगली सुअर के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
