मुरादाबाद: ट्रेनों के इंतजार में ठिठुर रहे यात्री, बीकानेर साप्ताहिक 11 घंटे लेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोहरा कम होने के बाद भी ट्रेनों के देर से चलने का क्रम जारी है। मंगलवार को बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन 11 घंटे 8 मिनट की देरी से पहुंची। हिमगिरी 2 घंटे 44 मिनट से चली। राजधानी के यात्री 1 घंटा 38 मिनट से ट्रेन की प्रतीक्षा करते रहे।

देहरादून लिंक 4 घंटे 14 मिनट, पोरवंदर 1 घंटा 6 मिनट, कुंभ 2 घंटा 20 मिनट और श्रमजीवी 1 घंटा 35 मिनट, जनसाधारण 1 घंटा 48 मिनट, सियालदह एक्सप्रेस 2 घंटे 11 मिनट, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 2 घंटे 48 मिनट, गंगा-सतलुज एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 घंटा 15 मिनट, सुपरफास्ट सप्तक्रांति 40 मिनट की देरी से चली। मुरादाबाद- रामनगर, सहारनपुर पैसेंजर मेमू, अलीगढ़, गजरौला सवारी गाड़ी की देरी को लेकर यात्रियों ने स्टेशन पर शोर मचाया, लेकिन स्टेशन मास्टर से उन्हें कोहरे का हवाला देकर शांत करा दिया।

अवध- असम ने 30 मिनट की यात्रा में लगाए 2 घंटे 30 मिनट
मुरादाबाद। अवध-असम एक्सप्रेस ने अमरोहा से मुरादाबाद तक का सफर पूरे दो घंटा 30 मिनट में पूरा किया। एक्सप्रेस अपराह्न दो बजे अमरोहा पहुंची। 20 मिनट बाद चली और हकीमपुर रुकने के बाद ट्रेन लोधीपुर में लूपलाइन में खड़ी हो गई। यहां से सवा चार बजे रवाना हुई और साढ़े चार बजे स्टेशन पहुंची। यात्रियों ने रेल प्रबंधन पर खीझ उतारी। दैनिक रेल यात्री संगठन के अध्यक्ष सुधीर पाठक ने इसे हास्यास्पद करार दिया। आरोप लगाया कि 30 मिनट का सफर 2 घंटा 30 मिनट में पूरा होना यात्रियों के साथ मजाक है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : धूप निकलने से बढ़ा तापमान, पार्क में खेल बच्चों ने लिया आनंद

संबंधित समाचार