मुरादाबाद : धूप निकलने से बढ़ा तापमान, पार्क में खेल बच्चों ने लिया आनंद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूनतम तापमान बढ़कर 8 और अधिकतम तापमान 17 डिग्री पहुंचा

मुरादाबाद, अमृत विचार।  धूप निकलने से एक महीने से पड़ रही कड़ाके की ठंड से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली। न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने से गलन कम हुई है। 

image 13

मंगलवार को सुबह से निकली धूप से लोगों को ठंड से फौरी राहत मिली। न्यूनतम तापमान बढ़कर 8 और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 4 और अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था। जिससे लोग ठंड और शीतलहर से कांप गए। 

सोमवार को भी हल्की धूप निकली थी जबकि मंगलवार को सुबह कोहरा छंटने के बाद धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली। घरों के बाहर, छत और पार्क में लोगों ने धूप सेंक कर ठंड से राहत पाई। वहीं सिविल लाइंस, आशियाना क्षेत्र के पार्क गुलजार रहे। बच्चों ने पार्कों में धूप में झूला झूलने के साथ अन्य खेल खेलकर आनंद लिया।

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड के सेवानिवृत्त मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि मौसम थोड़ा साफ रहेगा। अभी कहीं घना और कहीं मध्यम कोहरा छाया रहेगा। बारिश का अनुमान नहीं है। शीतलहर अभी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: शहीद स्मारक पर रामधुन गाकर कांग्रेसियों ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार