घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, IGI एयरपोर्ट पर 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा दिखा। इस वजह से सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें विलंबित और रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में तेज हवाओं और बारिश के आसार हैं। हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी परत छाए रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- श्रीराम और रामसेतु को काल्पनिक कहने वालों को जनता नकार चुकी है

संबंधित समाचार