मंगोलिया में गैस टैंक विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच, चार की हालत अब भी गंभीर

मंगोलिया में गैस टैंक विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच, चार की हालत अब भी गंभीर

उलानबटोर। मंगोलिया में हाल ही में हुए गैस टैंक विस्फोट में बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। नेशनल ट्रॉमा एंड ऑर्थोपेडिक रिसर्च सेंटर के मुताबिक, “विस्फोट के कारण शरीर का 90-95 प्रतिशत से अधिक जल जाने के कारण अस्पताल में भर्ती एक नागरिक की अस्पताल में मौत हो गई।'' 

केंद्र ने एक बयान में कहा, कथित तौर पर 60 टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस ले जा रहे एक टैंकर में पिछले सप्ताह एक वाहन दुर्घटना के कारण राजधानी के दक्षिण-पूर्वी जिले बायनज़ुरख में एक चौराहे पर विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। 

देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 30 से अधिक वाहन जल गए और विस्फोट के कारण आसपास की कई इमारतें आंशिक रूप से ढह गईं। मंगोलिया के राष्ट्रीय जनरल अभियोजक कार्यालय ने घटना की जांच के लिए 100 से अधिक लोगों की एक टीम गठित की है। 

ये भी पढ़ें:- कीड़े रात में रोशनी के पास आते हैं: वे आकाश का पता नहीं लगा पाते हैं