पीलीभीत: ढाई लाख रुपए जमा करने निकला ग्रामीण लापता, बैंक के बाहर मिली बाइक, परिवार को अनहोनी का शक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/ बरखेड़ा, अमृत विचार। एक व्यापारी के खाते में जमा कराने के लिए घर से ढाई लाख रुपए लेकर निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पैसे भी जमा नहीं हो से थे और बाइक बैंक के बाहर खड़ी मिल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया गाजीपुर निवासी मोहम्मद अफजाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बड़े भाई कुतुबुद्दीन मुर्गी पालन का काम करता है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे ढाई लाख रुपए लेकर कस्बे की बैंक गया था। रुपए एक व्यापारी के खाते में जमा कराने थे। शाम करीब पांच बजे व्यापारी ने फोन कर बताया कि अभी तक पैसे जमा नहीं हुए है। 

जब जानकारी करने के लिए बड़े भाई के नंबर पर कॉल की तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। भाई भी वापस घर नहीं आए थे। बैंक आकर तलाश की तो बाइक बैंक के बाहर खड़ी मिल गई। थाना पुलिस को सूचना दी। अनहोनी की आशंका भी जताई। पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई। बाइक को कब्जे में ले लिया है। उधर परिवार परेशान है। इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि जांच करा रहे है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

ये भी पढे़ं- यात्रियों को मिली राहत, कासगंज से वाया बरेली-पीलीभीत-मैलानी होते हुए लखनऊ का सफर अब होगा आसान

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई