प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर दी बधाई, एक्स पर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल को उसके 48वें स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को बधाई दी और समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा पर्यावरण की देखभाल के प्रति उसके समर्पण की सराहना की। 

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं तटरक्षक बल के सभी कर्मियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण की देखभाल के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय है। भारत उनकी सतर्कता और सेवा के लिए उन्हें सलाम करता है।’’ भारतीय तटरक्षक समुद्री कानून प्रवर्तन का जिम्मा संभालता है। 

ये भी पढ़ें- ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार 

संबंधित समाचार