राज्यसभा के सभापति ने उपसभापति पैनल का किया पुनर्गठन, चार महिला सांसद समेत आठ सदस्य

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को उच्च सदन के लिए उपसभापति पैनल का पुनर्गठन किया और इसमें महिलाओं को समान हिस्सेदारी दी गयी है। पुनर्गठित पैनल में आठ सदस्य हैं जिनमें चार महिलाएं हैं। इसमें अधिकतर सदस्य विपक्ष से हैं।

पैनल में रमिलाबेन बेचारभाई बारा, सीमा द्विवेदी, अमी याज्ञिक, मौसम नूर, कनकमेदला रवींद्र कुमार, प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी, मनोज कुमार झा और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी पी वत्स को शामिल किया गया है। सभापति और उपसभापति के उपस्थित नहीं होने पर उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन उपसभापति पैनल के सदस्य करते हैं।

संबंधित समाचार