कासगंज: गड्डे में भरे पानी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बा के नई बस्ती सुजावलपुर में गड्डे में भरे पानी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बालक के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। 

नई बस्ती सुजावलपुर निवासी अरशद के घर के समीप जल निकासी का कोई साधन नहीं है। घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर न बहे इसलिए उसने घर के पास ही पानी को जमा करने के लिए एक गड्डा बना रखा है। बुधवार को अरशद का डेढ़ वर्षीय बालक अहमद खेलने के लिए घर से निकल गया था। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। 

जब वह बालक को ढूंढने निकले तो बालक का शव गड्डे में भरे पानी में उताराता दिखाई दिया। गड्डे से बालक को निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था। परिवार में कोहराम मच गया। जब यह खबर गांव में फैली तो बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण अरशद के घर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर दुख जताने लगे। परिजनों शव का अंतिम संस्कार किया है। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।

ये भी पढे़ं- यात्रियों को मिली राहत, कासगंज से वाया बरेली-पीलीभीत-मैलानी होते हुए लखनऊ का सफर अब होगा आसान

 

 

संबंधित समाचार