Kannauj: जंगली कुत्तों ने बालक को नोच-नोच कर मार डाला... गिरा कर फाड़े कपड़े, खून से सना शव देख परिजनों के उड़े होश
कन्नौज में जंगली कुत्तों ने बालक को नोच-नोच कर मार डाला।
कन्नौज में जंगली कुत्तों ने बालक को नोच-नोच कर मार डाला। खेत में खून से लथपथ बेटे का शव देख परिजन चीख पड़े। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
कन्नौज, अमृत विचार। रितुकला गांव में भाई के साथ खेत पर गये छह वर्षीय बालक को जंगली कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। कुत्तों के भौकने की आवाज सुनकर पिता व भाई ने पुत्र को आवाज लगाई। न बोलने पर सरसों के खेत में पहुंचे तो खून से लथपथ बेटे का शव मिला। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रितुकला गांव निवासी जगदीश दोहरे पुत्र रामलाल किसान-मजदूर है। उसके पास करीब दो बीघा भूमि है। इस भूमि पर खड़ी फसल में वह बुधवार को शाम करीब चार बजे पानी लगा रहा था। इसी दौरान उनका 13 वर्षीय पुत्र सुमित पिता को देखने खेत पर गया, उसके साथ छह वर्षीय पुत्र लखवीर भी चला गया। खेत व नलकूप में दूरी अधिक होने से पिता ने बड़े बेटे से कहा कि वह नलकूप तक पानी देखकर आये।
इस पर वह खेत के निकट लखवीर को छोड़ कर नलकूप की ओर चला गया। कुछ देर बाद लखवीर भी नलकूप की ओर चल दिया। नलकूप के रास्ते में जब वह सरसों के खेत के निकट पहुंचा, उसी समय एक सरसों के खेत से निकले आधा दर्जन जंगली कुत्तों ने लखवीर दोहरे पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने उसे गिरा कर उसके कपड़े फाड़ दिये।
इसके बाद उसके शरीर को नोचना शुरू कर दिया। कुत्तों ने उसके मुंह व गले के अलावा शरीर के अंगों को नोच डाला, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब पिता को लखवीर नहीं दिखाई दिया तो उसने आवाज लगा कर पुत्र को पुकारा पर कोई जवाब नहीं मिला। सरसों के खेत में भौंक रहे कुत्तों को देख वह भाग कर वहां पहुंचा तो पाया कि कुत्ते उसके पुत्र को नोच कर खा रहे हैं।
शोर मचाने पर 13 वर्षीय पुत्र भी मौके पर पहुंच गया। किसी तरह कुत्तों को भगा कर वह बेटे को खून से लथपथ हालत में घर लाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया। जगदीश दोहरे के एक पुत्री व तीन पुत्र हैं, इसमें लखबीर दूसरे नंबर का था।
ये भी पढ़ें- Banda Accident: वाहन ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचला... मौत, मां रो-रोकर हुई बेहाल
