Etawah Murder: बच्चों के सामने भाभी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी देवर गिरफ्तार... आलाकत्ल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में पुलिस ने भाभी के हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया।

इटावा में पुलिस ने बच्चों के सामने भाभी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया।

इटावा, अमृत विचार। इटावा में गुरुवार को देवर ने छत पर अपने कमरे में बच्चों को पढ़ा रही मां की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को रवि उर्फ रिंकु को रुद्रपुर से नगला भगे जाने वाले रास्ते पर बने मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से आलाकत्ल बरामद किया। 

ये था मामला

ऊसराहार थानाक्षेत्र के कुइता सरैया गांव में गुरुवार को मोहिनी देवी (30) पत्नी प्रदीप कुमार को उनके सगे देवर रवि कुमार ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी थी। खून से सना शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए थे। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताते चलें कि प्रदीप कुमार चार भाईयों में दूसरे नंबर का है, जिसकी शादी वर्ष 2014 में गांव बजैढी थाना सौरिख में मोहिनी देवी से हुई थी। जिससे उनका एक बेटा और एक बेटी है। छोटे भाई रवि कुमार की शादी वर्ष 2020 में घाटमपुर के पास एक गांव से हुई थी। शादी के छह माह बाद ही पत्नी रवि को छोड़कर चली गई थी।

वह अपनी भाभी मोहिनी से भाई को छोडने के लिए लगातार दबाव बना रहा था, जो अपने पति को छोड़ने से लगातार इनकार कर रही थी। कुछ माह पहले रवि ने घर में भाभी को अकेली पाकर उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने अपने पति प्रदीप से की थी। जिस पर प्रदीप ने अपने भाई रवि को चेतावनी देकर छोड दिया था।

गुरुवार को ससुर अतर सिंह व सास गिरजा देवी गांव के बाहर सड़क पर किराने की दुकान पर गए थे। पति व जेठ गौरव दुकान पर थे और सबसे छोटा देवर अनुज भी कहीं गया था। वहीं जेठानी अपने बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान आरोपी देवर ने अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें- Poonam Pandey Death: UP के Kanpur की रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन... कपड़े उतारने की बात कहकर चर्चां में आई थी

संबंधित समाचार