कासगंज: बोर्ड परीक्षा तैयारियों में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग, लगाई जाने लगी ड्यूटियां

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

143 विद्यालयों में शुरू कराई गई यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

कासगंज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में प्रशासन और शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। बोर्ड की परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गई है। जिले के 143 विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू कराई गई है। निगरानी के मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर नजर रखेंगे

प्रयोगात्मक परीक्षाएं नौ फरवरी तक होंगी। परीक्षा में बाहरी परीक्षक परीक्षा की व्यवस्था की गई है। विषय के हिसाब से परीक्षक नियुक्त किए जाने के बाद विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं विषय के शिक्षक संपर्क साधने में जुटे रहे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परिषद का रुख सख्त है।

जिले के विद्यालयों को 16 सेक्टर में बांटकर विभिन्न विभागों के जिला, तहसील मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी परीक्षा के दौरान अपने सेक्टर के विद्यालयों पर पूरी नजर रखेंगे। विद्यालय के बाहर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। मोबाइल, पेजर आदि विद्यालय के अंदर नहीं ले जाया जा सकेगा। विद्यालय के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र भी प्रतिबंधित रहेगा।

एक कक्ष में बैठेंगे 24 परीक्षार्थी 
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक कक्ष में 24 परीक्षार्थी ही बैठाए जाएंगे। परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए 2 कक्ष निरीक्षक तैनात होंगे। इनमें एक बाहरी रहेगा। परीक्षा वाले विषय से संबंधित शिक्षक की ड्यूटी बतौर कक्ष निरीक्षक परीक्षा में नहीं लगेगी। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 41 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परिषद से नकल रोकने के लिए कक्ष में परीक्षार्थियों के मानक में बदलाव कर दिया है। अब 40 के स्थान पर 24 परीक्षार्थी ही एक कक्ष में बैठेंगे।

परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक अब सभी कक्ष निरीक्षक अपने विद्यालय के तैनात नहीं कर सकेंगे। अन्य स्कूलों के कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर भेजा जाएगा। कमरा बड़ा होने की स्थिति में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर कक्ष निरीक्षकों की संख्या भी बढ़ जाएगी। तीन कक्ष निरीक्षक होने पर दो बाहर के होंगे।

बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही है। लिखित परीक्षाओं की तैयारी पूरी है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। शासन के निर्देशानुसार परीक्षा संपन्न कराई जाएगी - पीके मौर्य, डीआईओएस।

ये भी पढें- 'तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है...रुपए दो तब छोड़ेंगे', कासगंज में जालसाजी का शिकार हुआ पिता और ठग लिए 18 लाख 

संबंधित समाचार