बरेली: अभियान में खोजे गए 129 टीबी मरीजों का इलाज शुरू
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान में पिछले दस दिनों में 129 मरीजों में टीबी रोग की पुष्टि हुई। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक शहरी और ग्रामीण बस्ती और हाई रिस्क क्षेत्र में 11,00,491 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। लक्षण के आधार 6,643 लोगों के बलगम की जांच हुई, जिसमें 74 लोगों में टीबी रोग की पुष्टि हुई। वहीं 55 लोगों में एक्स-रे और अन्य लक्षणों के आधार पर टीबी रोग की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का इलाज शुरू किया जा चुका है। जिला पीपीएम समन्वयक विजय कुमार ने बताया कि अगर किसी को लक्षण हैं तो वह तुरंत जांच कराएं। जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है।
ये भी पढे़ं- बरेली: घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, एक महीने में चार मौतें
