कौशांबी: मां-बाप की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से भाग गई थीं तीनों बहनें, पुलिस ने 48 घंटे में सभी को ढूंढ निकाला
तीनों सगी बहनें पहुंच गई थीं चित्रकूट के निर्मोही अखाड़ा, गुमशुदगी से मच गया था इलाके में हड़कंप
कौशांबी। जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र चल बीते 31 जनवरी को तीन सगी बहनों के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया था। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। तीनों बहनों की तलाश की जा रही थी। अमृत विचार खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शनिवार को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों बहनों को बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रशीदमई गांव के मनोज कुमार सरोज की 3 बेटियां रुचि (12), विनीता (10), सुनीता (6) घर से कुछ दूर खेल रही थीं। 31 जनवरी को रहस्यमय हालत में तीनों लापता हो गई थीं। परिजनों ने बेटियों के लापता होने की सूचना पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले मे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शनिवार को कड़ाधाम पुलिस को घटना में सफलता मिल गयी।
महज 48 घंटे के अंदर रहस्यमय तरीके से गायब तीन बहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव एक द्वारा बनाई गई टीम में सीओ अवधेश विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने तीनों बच्चियों बरामद कर लिया। बच्चियों ने बताया कि मां बाप की प्रताड़ना से आजिज होकर घर से कुछ रुपए लेकर चित्रकूट के निर्मोही अखाड़ा पहुंच गई थीं। वहां से वापस लौटकर महेवाघाट थाना के निकट बैरागी पुर में अप्पे में बैठ रही थीं, उसी दौरान कड़ा धाम पुलिस और महेवघाट पुलिस ने तीनों लडकियों को बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बढ़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ख्याति, फॉलोअर्स के मामले में बने नंबर वन सीएम
