कानपुर: बर्रा में नशेबाजी को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में कोहराम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, आइब्रो, पेट में गंभीर चोटें, टूटी मिलीं पसलियां
बेड पर पड़ा मिला शव, कमरे में मिलीं शराब की बोतलें और ताश की गड्डी
कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र में नशेबाजी को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मकान मालिक के बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने घटना की जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्यारों पर लूटपाट का आरोप लगाया है।
बर्रा के-154 विश्व बैंक निवासी 30 वर्षीय गौरव सिंह पत्नी बच्चों से अलग एक सिपाही के मकान में किराए पर रहता था। उस मकान में दो अन्य किराएदार और रहते थे। इटावा निवासी गौरव के बहनोई बृज मोहन सिंह ने बताया कि उन लोगों को शनिवार सुबह पुलिस ने गौरव की मौत की जानकारी देकर कानपुर आने के लिए कहा। जिसके बाद वह लोग मौके पर कुछ घंटे में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों ने रात में बुफर सिस्टम लगाकर गाने बजाकर डांस और शराब पार्टी चल रही थी। जहां तीन से चार लोग मौजूद थे।
शव को बिस्तर पर डालकर ओढ़ा दी रजाई
उन्होंने बताया कि रात में तीन बजे तक जमकर नशेबाजी हुई है, इसके बाद मारपीट और शोर शराबे की तेज-तेज आवाजें आने लगीं। बताया कि कुछ देर बाद अंदर से आवाजें आना बंद हो गईं। बहनोई के अनुसार उनके आरोपियों ने साले को पीट-पीटकर मार डाला इसके बाद उसके शव को बिस्तर में डालकर ऊपर से रजाई ओढ़ा दी गई। शव पानी में पूरी तरह से गीला पड़ा था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाथरूम में उसकी हत्या कर शव को वहां बिस्तर में डाल दिया गया होगा।
बताया कि तड़के चार बजे के आस पास गौरव की बचाने की गुहार सुनाई दी लेकिन कोई हिम्मत करके भी नहीं जा पाया। घटना के बाद गौरव की पत्नी खुशबू सिंह व बच्चे शिखा और खुशी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक ने घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित किए है।
वहीं गौरव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर,आईब्रो, पेट, हाथ में तो चोटें आई ही हैं साथ ही पसलियां भी टूटी मिली हैं। अधिक खून बहने से हत्या की पुष्टि हुई है। इस संबंध में बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्लॉट की रकम और मोबाइल लूटने का आरोप
बहनोई बृज मोहन सिंह और साले सानू ने बताया कि हाल ही में गौरव ने किदवई नगर के ब्लॉक के पास स्थित एक प्लॉट को बेचने के लिए तीन लाख का बयाना लिया था। नकद रुपये और मोबाइल मौके से गायब मिला है। आरोप है, कि हो सकता है कि हत्यारों को रुपयों की जानकारी हो गई हो इस कारण सुनियोजित ढंग से पार्टी के कार्यक्रम में लूटने के बाद हत्या कर दी गई हो।
कमरे में शराब की बोतल व फैली मिली ताश की गड्ढी
कमरे में जैसे ही मकान मालिक के बेटे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसे मौके से शराब की बोतलें और ताश की गड्ढी फैली मिली हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तीनों कमरों को ठीक से स्कैन किया अलमारी, बिस्तर, कपड़े और कई जगह के सैंपल लिए। पुलिस ने भी माना है कि शुक्रवार रात जमकर नशेबाजी हुई है। जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पीएम आवास के नाम पर भी चल रहा खेल!, मकान का लालच देकर पीड़ित से ठग लिए 3.25 लाख रुपए, केस दर्ज
