अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने पर जमकर ट्रोल हो रहीं Poonam Pandey, सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सभी ने सुनाई खरी-खोटी
मुंबई। इन दिनों एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपनी मौत की झूठी खबर की वजह से उन्हें हर जगह ट्रोल किया जा रहा है। बता दें बीते शुक्रवार को एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।

इस पोस्ट में सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनके निधन की खबर बताई गई। वहीं इसके 24 घंटे बाद खुद पूनम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और अपने जिन्दा होने की जानकारी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता तक उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
पूनम पांडे ने 3 फरवरी को तीन वीडियो और एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने जिंदा होने की खबर दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई। पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ऐसा किया लेकिन बहुत से लोगों ने कहा कि पब्लिसिटी करो लेकिन मौत की झूठी खबर फैलाना सही नहीं है।

क्या बोले सेलेब्स?
वहीं इस झूठी खबर के बाद कई टीवी एक्टर्स और सेलेब्स ने उनकी इस घटिया हरकत पर जमकर लताड़ लगाई है। इस बीच एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्फी जावेद भी अपना रिएक्शन देने से पीछे नहीं हटीं। उर्फी ने पूनम पांडे पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है। उन्होंने नशे की हालत में अपनी एक तस्वीर शेयर की और कहा कि मरी नहीं हूं, बस हैंगओवर है।
बता दें उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते इिए लिखा, ‘हैलो फ्रेंड्स… मैं मरी नहीं हूं। सिर्फ हैंगओवर को लेकर जागरुकता फैला रही हूं। जब आप ड्रिंक कर रहे होते हैं, आप जिंदा महसूस करते हैं लेकिन अगले ही दिन आप मरा हुआ महसूस कर रहे होते हैं। हालांकि आप सही में मरे नहीं होते हैं। माफ करिए मरा हुआ व्यक्ति मर नहीं रहा है।’
https://www.instagram.com/p/C24aIwYStyO/?utm_source=ig_web_copy_link
उर्फी जावेद की ये मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है। वहीं लोग भी उनकी इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पहली बार आप फनी लगी हैं।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘पूनम पांडे जिंदा है मैडम।’
वहीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस पूनम पांडे की फर्जी मौत की घोषणा पर भी कड़ा विरोध जताया है साथ ही उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बताया है। कसौटी जिंदगी से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस का कहना है कि इंडस्ट्री में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग का यह सबसे निचला तरीका है। किसी को भी ऐसा करने का लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है।
कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने लिखा, ‘यह इंडस्ट्री में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग का सबसे घटिया तरीका तो था ही साथ ही सर्वाइकल कैंसर पर बात करना और जागरुकता फैलाना बहुत अहम है, लेकिन इस तरीके का पब्लिसिटी स्टंट के लिए मौत का सहारा लेना बिल्कुल गलत था। ये घिनौना है!!’
वहीं करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया और उनकी पीआर टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। करण ने लिखा, 'वाह दीदी वाह... और वाह तुम्हारी पीआर एजेंसी.. जो भी फूंक रहे हो तुम लोग तुरंत बंद कर दो। आप एक सामाजिक मुद्दे को हंसी के विषय में बदलने में कामयाब रहे हैं। कभी-कभी दुष्प्रचार वास्तव में दुष्प्रचार ही होता है'।
Wahh didi wahhhhh.. aur wahhh tumhari PR agency.. jo bhi phook rahe ho tum log immediately bandh kar do!!! You’ve royally managed to turn a social cause into a laughing matter! Sometimes bad publicity is actually bad publicity..!
— Karan Kundrra (@kkundrra) February 3, 2024
आम जनता ने भी सुनाई खरी-खोटी
वहीं आम जनता भी उनकी इस हरकत पर जमकर उन्हें ट्रोल कर रही है। एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- कृपया जागरूकता के नाम पर इस तरह के गंदे पब्लिकसिटी स्टंट न करें। ऐसा गंदा मजाक मैंने पूरी लाइफ में नहीं देखा शर्म करो। दूसरे यूजर ने लिखा है- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।

वहीं एक अन्य का कहना है कि हमें तो पहले ही पता था कि इसमें पूनम की कोई चाल है, शर्म आनी चाहिए इस तरह की हरकत पर। इस तरह से तमाम यूजर्स पूनम पांडे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
ये भी पढे़ं- अक्षय कुमार के गाने 'शंभू' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, शिव अवतार में तांडव करते दिखे एक्टर
