ना FIR, ना समन, सिर्फ सफेद कागज, केजरीवाल को नोटिस पर भड़की आम आदमी पार्टी

Amrit Vichar Network
Published By Manoj Kumar
On

क्राइम ब्रांच ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को भी नोटिस भेजा है

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। इस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की तरफ से शनिवार को सीएम आवास पहुंच कर नोटिस थमाया गया था। अब आम आदमी पार्टी ने इस नोटिस को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस नोटिस के जरिए जानना चाहती है कि जो आरोप लगाया गया है उसका आधार क्या है और उन सात विधायकों के नाम बताएं जाएं जिनके आधार पर आरोप लगाया गया है। अब आम आदमी पार्टी के नेता जैसमिन शाह सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि नोटिस में ना तो किसी एफआईआर का जिक्र है और ना समन है, ना ही किसी आईपीसी/सीआरपीसी की धारा का जिक्र है। केवल व्हाइट पेपर पर एक खत है।

जैसमिन शाह ने बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि '‼️ दुख की बात है एक Postman का काम भाजपा, पुलिस के Senior अफ़सर से करवा रही है  ‼️ कल Crime Branch की एक टीम CM Residence आई, 5 घंटे सड़क पर इंतज़ार किया, एक Notice देना चाह रही थी।

इस Notice में ना किसी FIR का ज़िक्र है, ना Summon है, ना किसी IPC/CrPc की धारा का ज़िक्र है। केवल White Paper पर एक ख़त है।

दुख होता है कि भाजपा ने दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफ़सर को एक ख़त सौंपने के लिए, नौटंकी करने के लिए CM House के बाहर 5 घंटे सड़क पर नचाया। हमारी सहानुभूति है।'

खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज सुबह ही दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को भी नोटिस सौंपा है। आतिशी के ओएसडी ने यह नोटिस रिसीव किया है। क्राइम ब्रांच ने उनसे 5 फरवरी तक जवाब देने को कहा है।

अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को एक्स पर पोस्ट करके आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने लिखा था कि 'पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है-कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को भी तोड़ेंगे।' केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपों की जांच की मांग की थी।

 

संबंधित समाचार