Kanpur: Ranji Trophy: 548 रनों के जवाब में असम ने किया पलटवार; बनाए 2 विकेट पर 316...मैच पहुंचा ड्रा की ओर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

असम की टीम ने मैच के तीसरे दिन शानदार बैटिंग की।

परवेज मुशर्रफ व राहुल हजारिका के शतकों की बदौलत ग्रीनपार्क में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में असम ने यूपी के खिलाफ मैच ड्रा कराने की ओर कदम बढ़ा दिया है।

कानपुर, अमृत विचार। परवेज मुशर्रफ व राहुल हजारिका के शतकों की बदौलत ग्रीनपार्क में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में असम ने यूपी के खिलाफ मैच ड्रा कराने की ओर कदम बढ़ा दिया है। पहली पारी में असम ने 113 ओवरों में दो विकेट पर 316 रन बना लिए और 19 पर अभिषेक ठाकुरी और रिषव राय चार रन बनाकर खेल रहे हैं। 

अंक तालिका में सबसे नीचे असम टीक के बल्लेबाजों ने यूपी के 548 रनों के स्कोर को भी फीका साबित कर दिया। सोमवार को मैच का अंतिम दिन है, जबकि असम की पहली पारी अभी खेल रही है। लिहाजा मैच का ड्रा होना तय हो चुका है। अब देखना है असम बढ़त हासिल कर पाती है कि नहीं। 

चार दिवसीय रणजी मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को असम ने बगैर किसी नुकसान के 116 रनों से आगे खेलना शुरू किया। अर्द्धशतक लगा चुके ओपनर परवेज मुशर्रफ और राहुल हजारिका अपने शतक की ओर बढ़े। असम टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने के बाद राहुल हजारिका ने शिवा सिंह की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक 206 गेंदों में 19 चौकों की मदद से पूरा किया। 

इसके बाद परवेज ने भी करन शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर 213 गेंदों में 13 चौकों व दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। 274 रनों के स्कोर पर यूपी को पहली सफलता शिवम शर्मा ने राहुल को एलबीडब्ल्यू करके दिलाई। 86.4 ओवर में राहुल ने 265 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 128 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक ठाकुरी ने परवेज के साथ मिलकर स्कोर बढ़ाना शुरू किया। 102.3 ओवर में 299 रनों के स्कोर पर शिवम शर्मा ने परवेज को भी एलबीडब्ल्यू कर दूसरी सफलता दिलाई। 

परवेज ने 129 गेंदों में 14 चौकों व दो छक्कों की मदद से 129 रन बनाए। दूसरे पायदान पर उतरे रिषव दास ने अभिषेक के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचाते हुए मैच को ड्रा की ओर ले जाने के काम किया। टी टाइम तक असम 107 ओवर में दो विकेट पर 304 रन बना चुका था, लेकिन तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे बाद दोबारा मैच शुरू हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद खराब रौशनी के कारण 113 ओवर में दो विकेट पर 316 रनों पर मैच रोकना पड़ा। अभिषेक 92 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 और रिषव 27 गेंदों पर चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

एक घंटा प्रभावित रहा मैच 

रणजी मुकाबले के तीसरे दिन दो बार हल्की बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। शाम को जब दूसरी बार बारिश बंद हुई और खिलाड़ी क्रीज पर पहुंचे तो खराब रौशनी के कारण भी मैच रोका गया। इससे करीब एक घंटा खेल बाधित रहा। 

असम ड्रा का उद्देश्य लेकर उतरी थी 

यूपी को नाकआउट में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना था, लेकिन असम ने उस पर पानी फेर दिया है। करन और आर्यन के दोहरे शतक व 548 के स्कोर के बाद यूपी को मैच जीतने की उम्मीद भी थी, लेकिन टीम के गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से यूपी को झटका लगा है। वहीं पहले ही नाकआउट दौर से बाहर हो चुकी असम मौजूदा में चार मैंचों में एक अंक हासिल कर आठवें स्थान पर थी। इसलिए असम ने यह मैच ड्रा के इरादे से खेलने मैदान पर उतरी थी। पिछले मैच में ग्रुप की टीम मुंबई को हराने के बाद मेजबान यूपी का पलड़ा भारी था।

यह भी पढ़ें- Fire In Kanpur: फूलबाग चौकी के बगल में खड़े जब्त 11 वाहनों में लगी भीषण आग; दमकल ने पाया काबू...

संबंधित समाचार