Russia: एमआई -8 हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान झील में दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान में जुटे बचावकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मॉस्को। करेलिया गणराज्य में वनगा झील के ऊपर एक रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (ईएमईआरकॉम) के नॉर्थवेस्ट एविएशन एंड रेस्क्यू सेंटर का हेलीकॉप्टर झील के ऊपर खोज और बचाव अभियान चला रहा था। 

ईएमईआरकॉम ने बताया कि हेलीकॉप्टर का मलबा तट से 11 किमी दूर 50 मीटर की गहराई में पाया गया। बचावकर्मी होवरक्राफ्ट और स्नोमोबाइल से बचाव अभियान में जुटे हुये हैं। मंत्रालय के अनुसार, हेलीकॉप्टर को एक अनुभवी चालक दल संचालित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:- ईरान समर्थित असैन्य लड़ाकों ने हमले जारी रखे तो जवाबी कार्रवाई करेगा अमेरिका

संबंधित समाचार