2024 में 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करेगा मालदीव, 20 और नए रिसॉर्ट खोलने की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोलंबो। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू ने सोमवार को कहा कि 2024 में देश 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करेगा और यह पर्यटन उद्योग की शुरुआत के बाद से इतिहास में पहली बार होगा। स्थानीय मीडिया के सोमवार को यह जानकारी दी। मुइज्जु ने 19वीं संसद के अंतिम सत्र में आज सुबह अपना पहला अध्यक्षीय संबोधन ने कहा कि वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (वीआईए) का विस्तार करने से पर्यटकों के आगमन में औसतन 10.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी। 

राष्ट्रपति ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार इस वर्ष 20 नए रिसॉर्ट खोलना चाहती है, और इसमें 2,827 बेड बनेंगे। उन्होंने कहा कि वह अब पर्यटन विकास के लिए पट्टे पर दिए गए द्वीपों, भूमि भूखंडों और लैगून के विकास में आने वाली बाधाओं पर गौर कर रहे हैं।

विभिन्न कारणों से रुके विकास कार्यों का समाधान तलाश कर रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मालदीव में 2023 में 18 लाख से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में जनवरी 2024 में 1,92,000 से ज्यादा पर्यटकों का आगमन हुआ, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11.5 प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:- Russia: एमआई -8 हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान झील में दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान में जुटे बचावकर्मी

संबंधित समाचार