हल्द्वानी: जमीन जंगलात की, पट्टेदार मेडिकल कॉलेज और चौधरी बना नगर निगम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमीन वन विभाग की, पट्टा लिया चिकित्सा शिक्षा विभाग ने और बनाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, अब इस जमीन पर चौधरी बनकर नगर निगम ने पेड पार्किंग का ठेका दे दिया है। हैरानी की बात है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने पार्किंग में रस्सी बांधकर शुल्क वसूली शुरू कर दी है।

मामला डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के सामने लगे पेड पार्किंग बोर्ड का है। नगर निगम ने जिस जमीन पर पेड पार्किंग के बोर्ड लगाए हैं वह राजकीय मेडिकल कॉलेज की है। यह जमीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना के समय केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हस्तांतरित की थी।

लेकिन नगर निगम ने बिना कॉलेज प्रबंधन की अनुमति लिए जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा लेकर उसपर पेड पार्किंग के बोर्ड लगाए दिए। जब इसकी भनक कॉलेज प्रबंधन को लगी तो उन्होंने नगर निगम को बोर्ड हटाने के लिए दो बार पत्र भेजे, लेकिन निगम अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

हैरानी की बात है कि नगर निगम ने मेडिकल कॉलेज की जिस पर जमीन अवैध तरीके से कब्जा लिया, उस पर पार्किंग का ठेका भी दे दिया है। जिस पर शनिवार को ठेकेदार ने पार्किंग स्थल पर रस्सी से चौहद्दी बना दी और वाहनों से शुल्क वूसली शुरू कर दी है।

जमीन वन विभाग की है। कॉलेज को सिर्फ लीज पर मिली है। नियमानुसार जमीन पर कॉलेज के अलावा किसी का कोई अधिकार नहीं है। बोर्ड हटाने के लिए नगर निगम को तीन बार पत्र भेज दिए हैं। 
-डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज

जमीन पर अतिक्रमण था। जिसे हटाकर पेड पार्किंग का ठेका दिया गया है। शहर की व्यवस्था के लिए पार्किंब बनाई गई है। अगर कोई पत्र आता है तो पार्किंग को हटा दिया जाएगा।
- पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नगर निगम

संबंधित समाचार