बरेली: अनफिट 112 स्कूली वाहनों का पंजीयन निरस्त, डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : अनफिट वाहनों में भी स्कूली बच्चे ले जाकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जब वाहनों की चेकिंग की तो 112 स्कूली वाहन अनफिट थे। यह चलने की स्थिति में ही नहीं थे। अब इनका पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। अब मानक पूरे नहीं करने वाले और बिना फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 1 जनवरी को विकास भवन सभागार में जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें सामने आया था कि 112 स्कूली वाहन चलने की स्थिति में नहीं है। उनमें फिटनेस और अन्य मानक भी अधूरे हैं।

जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिए थे कि जो स्कूली वाहन चलने की स्थिति में नहीं है उनके पंजीयन निरस्त किए जाएं। एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 112 स्कूली वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अफीम की अवैध खेती करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 375 पौधे और 185 ग्राम डोडा पोस्त किया बरामद 

संबंधित समाचार