हरदोई में रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर गई जान
कछौना/ हरदोई, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बालामऊ जँ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय हरदोई की तरफ से आ रही रन-थ्रू ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताते चलें कि खैराबाद सीतापुर निवासी अनिता पत्नी अनिल कुमार उम्र लगभग 43 वर्ष, औरंगाबाद थाना नैमिष निवासी रोशनी पत्नी मुन्ना उम्र लगभग 35 वर्ष, शकील पुत्र रहमत निवासी औरंगाबाद, थाना नैमिष और प्रमोद पुत्र मूलचंद निवासी खैराबाद, सीतापुर बालामऊ स्टेशन पर मंगलवार की सुबह सीतापुर वाली ट्रेन पकड़ने हेतु रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि तभी हरदोई की तरफ से आ रही रन-थ्रू ट्रेन की चपेट में आ जाने से उक्त दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि शकील और प्रमोद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया व मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जरा सी लापरवाही से दोनों महिलाओं की जीवनलीला यहीं पर समाप्त हो गई।
ये भी पढ़ें -गौतमबुद्धनगर : क्रिकेट खेलने के दौरान हुये विवाद में युवक की हत्या, छह लोग गिरफ्तार
