गौतमबुद्धनगर : क्रिकेट खेलने के दौरान हुये विवाद में युवक की हत्या, छह लोग गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। नोएडा के बिसरख इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान टिंकू, हिमांशु, अजय, आशु, रितिक और कपिल के रूप में हुई है। चिपियाना बुजुर्ग में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में इलाके के ही निवासी सुमित की पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी आरोपियों की सुमित के साथ घनिष्ठ मित्रता थी, लेकिन क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच, सुमित नाले में गिरकर फंस गया, जिसके बाद आरोपियों ने ऊपर से ईंट और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : देर रात घर से निकले युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

संबंधित समाचार