हल्द्वानी: बारिश से पौधे हरे...टमाटर हुआ काला
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हो रही बारिश से पौधे तो हरे हो गए लेकिन टमाटर काला पड़ने लगा है व बाजार में इसके दाम भी नहीं मिल रहे, जिससे किसान चिंतित हैं। चोरगलिया के किसान उमेश बजेठा ने बताया कि उन्होंने करीब पौने एकड़ भूमि में टमाटर लगाए, बारिश से टमाटर में जान तो आई लेकिन दाने काले पड़ रहे हैं।
किसान सुरेश थुवाल ने बताया पिछले साल सितंबर में टमाटर लगाया, तब से अब बारिश हो रही है, यह बारिश फसल के लिए अच्छी है लेकिन ज्यादा बारिश या धूप से फसल खराब होने की आशंका रहती है। उन्होंने बताया कि उनकी टमाटर में भी सफेद दाग लग रहा है, उन्होंने फंगीसाइड का प्रयोग किया है।
किसानों ने कहा कि हल्की बारिश टमाटर के लिए अच्छी है लेकिन फंगस से फसल को नुकसान हो रहा है, जिससे बचाव के लिए दवा आदि का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि इस समय बारिश नहीं होती तो टमाटर की फसल एक महीने में ही खत्म हो जाती।
किसान हेम बजेठा ने कहा कि उन्होंने डेढ़ एकड़ जमीन में टमाटर लगाई, उनकी फसल तैयार है लेकिन बाजार में अभी दाम कम हैं। यदि दो-चार दिन में दाम नहीं बढ़े तो उन्हें कम दाम पर ही फसल बेचनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पिछले शुक्रवार को बाजार में टमाटर 28 से 30 रुपये किलो तक बिका लेकिन अभी 10-12 रुपये किलो का भाव चल रहा है।
मौसम में ठंडा-गर्म होने से टमाटर को नुकसान हो रहा है। दवा आदि का छिड़काव किया है।
- महिपाल सिंह बरगली, किसान
बारिश से टमाटर काला पड़ गया है। लगातार बारिश से फसल को और नुकसान हो सकता है।
- दीपक आर्या, किसान
टमाटर पक गए हैं लेकिन बाजार में दाम ही नहीं हैं। दो-चार दिन में दाम बढ़ेगा तो टमाटर बेच देंगे।
- प्रेम देवलिया, किसान
पाले व बारिश के कारण टमाटर में फंगस लग जाता है, इससे बचाव के लिए किसानों को फंगीसाइड का इस्तेमाल करना चाहिए।
- दीप्ति बिष्ट, उद्यान विभाग प्रभारी
