पंजाब: लुधियाना में बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचला... एक की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना जिले के थारिके गांव के पास तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार रात पखोवाल सड़क पर हुआ जब दो कारों के बीच आगे निकलने की होड़ में एक कार के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया तथा सड़क किनारे एक दुकान के पास बैठे चार लोगों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि चारों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ं- कर्नाटक हाईकोर्ट ने CM सिद्धारमैया पर लगाया जुर्माना, विशेष अदालत में पेश होने का दिया निर्देश
