आगरा: डकैती के मामले में वांछित बिल्डर कमल चौधरी और उसके भाई धीरू चौधरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई
आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुर इलाके में चर्चित जमीन कांड को लेकर बिल्डर कमल चौधरी और धीरू चौधरी के खिलाफ पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कर घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया इस दौरान तीन थानों का फोर्स मौके पर मौजूद रहा।
आगरा: डकैती के मामले में वांछित बिल्डर कमल चौधरी और उसके भाई धीरू चौधरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई pic.twitter.com/SZJS0UmcSl
— amrit vichar (@amritvicharlko) February 6, 2024
गौरतलब है कि थाना जगदीशपुर इलाके में पुलिस और बिल्डर के कॉकटेल ने करोड़ों की जमीन पर रह रहे एक गरीब परिवार पर फर्जी शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था और जमीन पर कब्जा कर लिया था। जब इसका खुलासा हुआ इस तो इस मामले में छह लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया।
82 की कार्रवाई के दौरान एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी समेत 3 स्थान का फोर्स मौके पर मौजूद रहा एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि कमल चौधरी और धीरू चौधरी को 30 दिन के बीच भीतर आत्मसमर्पण का मौका दिया गया है अगर 30 दिन के भीतर यह आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर 83 की कार्रवाई की जाएगी यह कार्रवाई कमल चौधरी के आलोक नगर स्थित आवास पर की गई।
