नैनीताल: फंदे में लटककर दी युवक ने जान, मामला संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। तल्लीताल क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को तल्लीताल मेविला कंपाउंड क्षेत्र निवासी अक्षय पालीवाल (30) अपने घर की सीढ़ी पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह युवक को फंदे में लटका देख किरायेदारों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि युवक घर में अकेला था।
 

एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि युवक फंदे में लटका मिला था। युवक के फोन से मंगलवार की रात को परिजनों को कॉल की गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि युवक ने देर शाम तेज आवाज में गाने लगाए थे। जब उन्होंने आवाज काम करने के लिए कहा तो उसने आवाज कम कर दी।

लेकिन सुबह पड़ोसियों ने युवक को फंदे में लटका देखा। पुलिस को भी युवक फंदे में लटका और उसके घुटने मुड़े मिले। घर के अंदर शराब की बोतलें गिरी हुई थीं। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

संबंधित समाचार