बरेली: फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर कोल्ड स्टोर हड़पने का आरोप, 5.10 करोड़ का हुआ था सौदा, नहीं किया गया भुगतान
बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर के व्यापारी ने फिरोजाबाद के ठगों पर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर से कोल्ड स्टोर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जब व्यापारी ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। एडीजी के निर्देश पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने दो भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महानगर कॉलोनी उज्जवल वाटिका निवासी कुलदीप सक्सेना ने बताया कि उनका फिरोजाबाद के सिरसागंज में साई श्रद्धा नाम से कोल्ड स्टोर है। फिरोजाबाद के तिलयानी गांव के गिरधर सिंह और गजाधर सिंह से कोल्ड स्टोर का सौदा हुआ था। तय हुआ था कि जितने रुपये गिरधर सिंह और गजाधर सिंह देते जाएंगे उतनी कीमत के शेयर कुलदीप उनके नाम करते जाएंगे।
31 दिसंबर 2021 को आरोपियों को शेयर अपने नाम कराने थे और 5.10 करोड़ रुपये का भुगतान करना था लेकिन भुगतान नहीं किया। गिरधर सिंह, गजाधर सिंह और गजाधर सिंह की पत्नी नीरज ने सीए अदिति गोयल और अवधेश पाठक से मिलीभगत करके उनके डिजिटल हस्ताक्षर से शेयर अपने नाम ट्रांसफर करा लिए।
28 जनवरी को जब उन्होंने भुगतान करने को कहा तो आरोपियों ने कोल्ड स्टोर पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। एडीजी के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने गजाधर सिंह, गिरधर सिंह, नीरज, अदिति और अवधेश पाठक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जिले में 57 केंद्रों पर कल आरओ और एआरओ की परीक्षा, 57 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 19 सेक्टर प्रभारी तैनात
