इंडिया के माइकल जेक्सन की लगातार 33 फिल्म फ्लॉप.... फिर कमाए 100 करोड़, श्रीदेवी से की थी शादी... कौन है ये सुपरस्टार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। बॉलीवुड में किसी भी स्टार की किस्मत को बुलंदी पर पहुंचने में देर नहीं लगती और सूरज ढलने लगे तो करियर को भी लुढ़कने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। हिट पर हिट देते रहने से सितारा शीर्ष पर बना रहता है। जहां एक दो फिल्म फ्लॉप हुई नहीं कि चमक घटने लगती है और अर्श से फर्श तक आने में देर नहीं लगती। लेकिन, तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे की किस्मत का फैसला चंद फिल्में नहीं कर सकती थीं। ये तो फिल्मी फलक पर चमकने के लिए तैयार था। लगातार फ्लॉप फिल्मों पर एक फिल्म इस कदर भारी पड़ी कि इस बच्चे को सब इंडिया का माइकल जैक्सन कहने लगे।

इंडिया के माइकल जेक्सन की 33 फिल्म फ्लॉप, फिर भी बनाया 100 करोड़ कमाने का इतिहास
ये तस्वीर है मिथुन चक्रवर्ती की। जिनकी फिल्मी पारी बेहद लंबी रही है। मिथुन चक्रवर्ती ने एक्शन, रोमांस के साथ साथ डांसिंग स्टार के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। मिथुन चक्रवर्ती के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था कि उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। उन्होंने लगातार 33 फिल्में फ्लॉप दीं। हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि उसके बाद भी उनके हाथ में 12 फिल्में थीं। जिसमें से एक थी डिस्को डांसर. ये फिल्म रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में सौ करोड़ कमाने में कामयाब रही।

माइकल जैक्सन और डांसिंग शो के ग्रैंड मास्टर मिथुन का कनेक्शन
डायरेक्टर बी सुभाष की फिल्म डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती के करियर को नई उड़ान तो दी ही नई पहचान भी दी। जिस साल ये फिल्म रिलीज हुई उसी साल माइकल जैक्सन का गाना थ्रिलर रिलीज हुआ था. गाना ग्लोबल लेवल पर हिट हुआ और अगले ही महीने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म रिलीज हुई. उस फिल्म के गाने और मिथुन का डांसिंग अंदाज फैन्स के दिलों पर छा गया. और, उन्हें इंडिया का माइकल जैक्सन कहा जाने लगा। फिल्मों में लंबी पारी खेलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती टीवी पर भी डांसिंग शो के ग्रैंड मास्टर बने. जहां उनका जुमला क्या बात, क्या बात काफी ज्यादा फेमस हुआ।

ये भी पढ़े :- Moradabad News : इस लाइब्रेरी में पीपीएस-पीसीएस और बैंकिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स...मात्र 300 रुपए में लाइफ टाइम रजिस्ट्रेशन

संबंधित समाचार