हल्द्वानी: ट्यूबवेल खराब होने से 6 हजार की आबादी पानी को तरसी
हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई स्थित ट्यूबवेल खराब होने से करीब 6 हजारों की आबादी पानी को तरस गई। ट्यूबवेल को सही होने में 4-5 दिन लग सकते हैं।
आईटीआई स्थित ट्यूबवेल के शनिवार शाम को खराब होने से रविवार को आईटीआई, सीएमटी, छड़ायाल, इको टाउन, धान मिल, जोशी खोला आदि क्षेत्रों में रहने वाली करीब 6000 की जनता पानी को तरसती रही। आलम यह रहा कि कुछ क्षेत्रों में टेंकर से पानी बांटा गया तो लोग उस पर टूट पड़े।
डहरिया के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में एक दिन छोड़कर पानी आता है, इसलिए ट्यूबवेल खराब होने से दिक्कत आने लगी है। इंदु दुर्गापाल कहती हैं कि यदि 4-5 दिन लगातार पानी नहीं आएगा तो परेशानी होगी, बचत वाला पानी भी 2 दिन ही चल पाता है। प्रगति विहार, आईटीआई के नरेंद्र कश्यप कहते हैं कि ठंड में यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा, एक-दो टेंकर से हजारों की आबादी को कितना पानी मिल पाएगा।
इधर, जल संस्थान के कर्मचारियों ने ट्यूबवेल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया लेकिन इसे सही होने से 4-5 दिन लग सकते हैं। मौके पर मौजूद विभाग के जेई महेश चंद्रा ने बताया कि मोटर तीन फेस में चलती है लेकिन एक फेस के अर्थ लेने से मोटर एंपीयर ज्यादा ले रही थी, जिससे ट्यूबवेल फूंक गया। उन्होंने बताया कि अब मोटर बदली जा रही हैं, जिसमें समय लगता है।
