बहराइच में डीएम की बड़ी कार्रवाई: गुंडा एक्ट के नौ अपराधियों को किया जिला बदर

7 लोगों को क्षेत्रीय थाने में छह माह तक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया पाबन्द 

बहराइच में डीएम की बड़ी कार्रवाई: गुंडा एक्ट के नौ अपराधियों को किया जिला बदर

बहराइच, अमृत विचार। जनपद में लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने 9 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया है। इसके अलावा 7 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह आगामी 6 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोतवाली नानपारा अन्तर्गत ग्राम डलईपुरवा लखैयाकलां निवासी सुशील व संदीप पुत्र तिलकराम व तिलकराम पुत्र गोमती, चन्दनपुर निवासी नान्हू पुत्र हबीब, कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम पुरैना अमृतपुर निवासी राम पुत्र तीरथराम, थाना जरवल रोड के ग्राम लोनियनडीहा जरवल कस्बा निवासी विक्रम पुत्र रंगीलाल व कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा निवासी मोहम्मद सईद उर्फ चांद बाबू पुत्र इब्राहीम तथा थाना दरगाह शरीफ के ग्राम कटराबहादुरगंज निवासी गोलू पुत्र गुरूदीन व डीहा निवासी रामजी पुत्र सियाराम को 6 माह के जिला बदर किया गया है।

इसके अलावा थाना जरवलरोड के ग्राम बरवलिया निवासी छोटू उर्फ समर सिंह पुत्र मेड़ीलाल, रूपईडीहा के ग्राम पुजारी गांव लखैया निवासी राजेश कुमार वर्मा पुत्र राम सेवक, थाना खैरीघाट के ग्राम प्रधानपुरवा निवासी श्याम सुन्दर पुत्र मैकूलाल, वीरेन्द्र यादव पुत्र त्रिभुवन, बच्चलाल यादव पुत्र राम सागर व पंकज यादव पुत्र राम मिलन तथा थाना कोतवाली नगर बहराइच के मोहल्ला नाज़िरपुरा नई बस्ती निवासी वशीक उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद हसिव को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में बंसती पंचमी पर एक हजार गरीब बेटियों के पीले होंगे हाथ, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद

ताजा समाचार