Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, जयंत चौधरी की पार्टी NDA में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी ने एनडीए के साथ जाने का फैसला लिया है। जयंत चौधरी ने कहा कि हमने अपने सारे विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात कर ली है। हमने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है।

NDA में शामिल होने पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "...मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी... हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा... हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं..."

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है। ये मेरे लिए मेरे परिवार और किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार का आरोप, बिहार में अपने शासनकाल के दौरान राजद भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहा

संबंधित समाचार