बहराइच: ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहे नदारद, सड़क पर लगा रहा लंबा जाम, फंसी रही एंबुलेंस, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर सोमवार को जाम की चपेट में आ गया। कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी गायब दिखे। जिसके चलते शहर के लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। जिला प्रशासन की ओर से शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। लेकिन जाम को खत्म करने में सभी प्रयोग फेल होते दिख रहे हैं। कुछ यही हालत सोमवार को भी बन गए।

शहर के तिकोनी बाग और डीएम तिराहा पर ट्रैफिक पुलिस नदारद हो गए। जिसके चलते शहर में जाम लग गया। बीएसएनएल ऑफिस से लेकर किसान डिग्री कॉलेज और तिकोनी बाग से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक जाम लग गई। लगभग के घंटे तक आधा शहर जाम की चपेट में रहा। जाम में मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस भी फंस गई। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के न होने से शहर के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। शहर के लोगों के मुताबिक स्कूलों में अवकाश होने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने शिथिलता दिखाई। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।

ट्रैफिक पुलिस को दिए गए निर्देश
सोमवार को दोपहर तीन बजे के आसपास स्कूलों में अवकाश होने पर जाम लगने की सूचना मिली थी। ट्रैफिक पुलिस को स्कूलों में छुट्टी के समय बेहतर ड्यूटी करने और अधूरे कागजात से चल रहे ई रिक्शा पर कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं...,
शालिनी प्रभाकर नगर मजिस्ट्रेट।

यह भी पढ़ें:-श्रीराम दर्शन यात्रा: सुव्यस्थित संचार के लिए लगाए गए 138 फोन, अयोध्या धाम में चल रहा बहुभाषी काल सेंटर

संबंधित समाचार